राष्ट्रीय पर्व वह है जिसे देश स्वाभाविक रूप से मनाता है होली दिवाली, दशहरा. मकरसंक्रती ऐसे ही त्यवहार है। होली केवल रंगों का त्यौहार नही यह तो समरसता का सबसे बड़ा अनूठा त्यवहार है इस में कोई भी ऊच नीच का बिचार नही करता .सभी एक दुसरे को गले लगाते हुए होली की शुभकामनाये देते है यह किसी जाती धर्म से न जोड़कर यह समरसता का सबसे बड़ा त्यवहार है बिविध रंगों द्वारा अनेकता में एकता का संदेश पूरे भारत में बिभिन्न प्रकार से मनाई जाने वाली होली स्वाभाविक राष्ट्रीय त्यौहार है, आज २६जन.१५अग. हमारे केवल सरकारी उत्त्सव होकर रह गए है हमें प्रयत्न पूर्बक इसे राष्ट्रीय पर्व बनाना चाहिए । सभी बंधुओं को होली के इस शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामना।