यह हिंदुत्व के पुनुरुत्थान का समय है--------!

         

अभ्युत्थानमधर्मस्य

यह भारत वर्ष है यहाँ उतार- चढ़ाव स्वाभाविक है क्योंकि ये सनातन है, न इसका आदि है न अंत यहाँ की संस्कृति आदि काल से है अनादि काल तक रहने वाली है जिसे हम वैदिक धर्म अथवा सनातन धर्म के नाते जानते हैं, दुनिया हमें हिन्दू के नाते जानती है इसके क्षत्रित्व के गुण को हिंदुत्व कहते हैं यहाँ समय- समय पर महापुरुषों का आवागमन होता है वे ईश्वरांश यानी अवतारी महापुरुष होते हैं, भगवान श्रीकृष्ण गीता का उपदेश देते हुए कहते हैं "यदा- यदाहिधर्मस्य------" जब-जब धर्म की हानी होती है मै आता हूँ स्वधर्म की रक्षा करता हूँ और वे आये-----! बिलुप्त होते हिन्दू धर्म को बचाने सुदूर दक्षिण केरल के कालड़ी ग्राम में शंकर के रूप में आये पूरे भारत वर्ष में वैदिक धर्म समाप्त के कगार पर था कुमारिल भट्ट जैसे आचार्य संघर्ष कर ही रहे थे की इन महापुरुष ने २५०० वर्ष पहले अवतरित हुए उन्होंने उत्तर से दक्षिण पूरब से पश्चिम सम्पूर्ण आर्यावर्त में बौद्ध हो चुके राजाओं के आचार्यों से शास्त्रार्थ कर अवैदिक मतों को पराजित कर वैदिक धर्म की श्रेष्ठता सिद्ध की जिस साम्राज्य की स्थापना आचार्य चाणक्य ने चन्द्रगुप्त के नेतृत्व में की थी उसे आचार्य शंकर ने जागृत राष्ट्र के रूप में खड़ा कर दिया।

और फिर जन्मे उद्धारक

पुष्यमित्र शुङ्ग के पश्चात् सम्राट चन्द्रगुप्त विक्रमदित्य ने भारतवर्ष में हिन्दू पुनुरुत्थान शुरू कर भारत के सर्बाधिक लोकप्रिय धर्मनिष्ठ सम्राट होने का गौरव प्राप्त किया, उन्होंने अयोध्या, मथुरा, जनकपुर और तमाम ऐतिहासिक धार्मिक नगरों की खोज कर उनकी पुनर्प्रतिष्ठा की कहते हैं की राजा विक्रमादित्य शिकार खेलने सरयू नदी तट आये थे उन्होंने देखा कि एक काला-काला ब्यक्ति काले घोड़े पर सवार होकर सरयू जी में कूद पड़ता है थोड़ी देर बाद जब वह बाहर आता है तो गोरा चिट्टा सफ़ेद घोडे पर उन्होंने उसका पीछा किया पूछा आप कौन हैं उसने बताया कि मै प्रयागराज हूँ वर्ष भर संगम पर हिन्दू समाज स्नान करके अपना पाप संगम में धो देते हैं सारे मनुष्यों का पाप लेते-लेते मै घोडा सहित काला हो जाता हूँ आज रामनाउमी है आज के दिन यहाँ स्नान के पश्चात् सुद्ध होकर निकल आता हूँ यहीं पर अयोध्या है प्रयागराज ने राजा विक्रमादित्य को कहाँ श्रीराम का जन्म हुआ था अथवा अन्य स्थानों को बताया विक्रमादित्य ने इस वर्तमान अयोध्या का पुनर्निर्माण किया इतना ही नहीं मक्का में मक्केस्वर्नाथ की स्थापना से लेकर पूरे भारत वर्ष का उन्होंने पुनः धार्मिक जागरण कर सम्पूर्ण राष्ट्र को खड़ा कर दिया इसे हम हिन्दू धर्म के पुनुरुत्थान का दूसरा चरण कह सकते हैं।

संघर्ष फिर उत्थान

महाराजा दाहिर के पराजय के पश्चात् हरित मुनि के असिर्वाद से बाप्पा रावल ने अरब सेनापति को पराजित कर उसकी पुत्री से विबाह कर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की लेकिन बाद में हमारे राजा महाराजा देश और हिंदुत्व को सम्हाल नहीं पाए मुस्लिम शासको के हाथ में सत्ता आ गयी यह बात ठीक है कि कभी भी भारत उनकी सत्ता को स्वीकार नहीं किया हमेसा संघर्ष जारी रहा इस्लाम मतावलंबी कभी भी पूरे भारत वर्ष पर अधिकार नहीं कर पाए फिर भी उन लोगों ने हिन्दू समाज के अन्दर छुवा-छूत, उच्च-नीच, भेद-भाव पैदा करने में सफलता प्राप्त कर हिन्दू समाज को बिखेरने का काम किया उस समय एक प्रकार से भारत वर्ष में संतो कि एक सामूहिक टोली ने जन्म ही ले लिया जैसे श्रीकृष्ण ने अपने स्वरुप को बिभिन्न संतो में समाहित कर इन मलेक्षों से हिन्दू समाज को बचाने का काम किया, और वे आये रामानुज, रामानंद और तुलसी के रूप में दक्षिण में रामानुजाचार्य तो उत्तर में संत सिरोमणि रामानंद स्वामी अपने द्वादस शिष्यों के साथ भारत भ्रमण कर हिन्दू समाज को बताया कि राजा तो केवल श्रीराम हैं इसलिए जयकारा राजा रामचंद्र जी की जय लगता था, संत रबिदास, कबीरदास, भक्त सिरोमणि मीरा, संत तुलसीदास जैसे संतों ने एक प्रकार से भक्त आन्दोलन कर हिन्दू समाज को जगाकर भारत को बचा लिया यह हिंदुत्व के पुनुरुत्थान का तीसरा चरण था।

और फिर पुनः आये

और वे पुनः आये संतों के जागरण फलस्वरूप महाराणा प्रताप, क्षत्रपति शिवाजी, गुरु गोविन्द सिंह जैसे पराक्रमी योधा राजा के रूप में आये, उन्होंने भारतवर्ष को हिन्दू राष्ट्र, हिन्दवी राज्य स्थापना का संकल्प लिया इस भारत माँ के सपूतों ने इस्लामिक सत्ता को उखाड़ फेका पुनः हिंदुत्व का डंका बजने लगा भारत में राज्य हमेसा अलग रहते हुए राष्ट्र एक रहा और जागृत रहा फिर भी कुछ शिथिलता के कारण कुछ ब्यापारियों के भी हम गुलाम हुए जिन्हें अंग्रेज कहते थे वे भी सम्पूर्ण भारत शासन नहीं कर सके संघर्ष जारी रहा चाहे १८५७ का स्वतंत्रता संघर्ष रहा हो अथवा आजाद हिन्द फ़ौज या सावरकर की क्रांतिकारियों की सेना रही हो ब्रिटिश साम्राज्य के नाको में दम कर दिया, उसी समय स्वामी दयानंद सरस्वती ने आर्यसमाज की स्थापना कर एक तरफ ईसाईयों व इस्लाम की पोल खोलने का अभियान चलाया तो दूसरी तरफ क्रांतिकारियों की नर्सरी ही खड़ी कर दी उसी काल में स्वामी विबेकानंद भारत के नवजवानों का पुनर्जागरण के केंद्र बन गए जहाँ १९०६ में रविन्द्र नाथ टैगोर ने गंगासागर में हिन्दू मेला शुरू कर बंग-भंग को रोका, वहीँ लोकमान्य तिलक ने गणेश उत्सव, लालालाजपत राय ने संत तुलसीदास की शुरू की रामलीला को देश ब्यापी बना, तो बिपिनचंद पाल ने दुर्गा पूजा को सार्वजानिक कर हिन्दू समाज के पुनर-जागरण के अग्रदूत बनकर खड़े हो गए, इन महापुरुषों की प्रेरणा स्वरुप देश आजाद हो गया यह हिन्दू पुनर्जागरण का चौथा चरण था।

देश 1947 के पश्चात

देश आज़ादी के पश्चात् देश में जो होना चाहिये था वह हमारे नेता नहीं कर पाए वे सब सेकुलर हो गए जिसे  हम देशद्रोह भी कह सकते हैं हिन्दू समाज को समाप्त करने वैदिक धर्म की उपेक्षा करने का जैसे अभियान ही सरकार ने ले लिया हो चाहे सत्ता रुद्ध दल हो अथवा बिपक्ष सभी सेकुलर के नाम पर हिंदुत्व का बिरोध ही धर्म बन गया, जैसा भगवन ने गीता में कहा था वे फिर आये इस बार वे संघावतार (आरएसएस) रूप में आये हिन्दू समाज खड़ा होने लगा छुवा-छूत भेद-भाव समाप्त होने लगा कोई भी कार्यकर्ता किसी से जाती नहीं कौन क्या है कुछ पता नहीं सभी हिन्दू एक परिवार वैदक धर्मावलम्बी यह सेकुलरों को नहीं पचता की हिन्दू एक हो उसमे समरसता हो इस नाते आरोप-प्रत्यारोप, संघ मुसलमानों का शत्रु है, महर्षि अरविन्द ने कहा था की इस्लाम और ईसाईयों का प्रचार हो चूका वह अपनी चरम पर पहुच चुका है इसके दुष्परिणाम स्वरुप इन्हें समाप्त होना ही है, इक्कीसवी सदी हिंदुत्व की सदी होगी जो आज हमें दिखाई दे रहा है आज़ादी के पश्चात् देश के राजे-महाराज खड़े हो गए, हम गुलाम थे कुछ लोग किन्ही कारणों से हमसे बिछुड़ गए आज समय की आवस्यकता है वे सब हिन्दू समाज में पुनः आ जाय यह प्रक्रिया देश आज़ादी के तुरंत पश्चात् शुरू हो गयी बीच ठप पड़ गयी थी और वे फिर आये इस समय इस पुनर्जागरण के समय श्री श्रीरविशंकर, बाबा रामदेव, मुरारी बापू, आशाराम बापू, स्वामी दयानंद, आर्यसमाज, गायत्री परिवार जैसे संगठन के रूप में, कदम से कदम मिलकर इस पूनुरुत्थान के कम में लग गए, देश में भागवत व श्रीराम कथाओं की श्रंखला खड़ी हो रही है, इतना ही नहीं मंदिरों में श्रद्धुलुओं का ताँता लगा हुआ है इस समय महादेव जी पर जल चढाने हेतु कावर ले पुरे देश में बहुत सरे स्थानों पर हाईवे बंद करना पड़ रहा है भगवा कपड़ा महगा हो गया है लाखो ब्यापारियों को रोजगार मिल गया है लगता पूरा देश भगवा मय हो गया है गाव-गाव में समितियां बनकर अपने-आप सहज ही अपनी रक्षा के लिए खड़ा हो रहा है केंद्र सरकार अथवा राज्य सरकार केवल मुसलमानों की ब्यवस्था करती है हिन्दू समाज की ब्यवस्था समाज स्वयं करता है हिन्दू समाज खड़ा हो रहा है उसके पुनर्जागरण की पाचवी बेला है अब इसे कोई दबा नहीं सकता।

केवल हिन्दुत्व ही विकल्प

पश्चिम जगत खोखला हो चुका है इस्लाम ब्यभिचारियों का धर्म हो गया है वहां ब्याभिचार को ही शिष्टाचार मानते हैं जो इस समाज का गुंडा, आतंकबादी है वही उनका आदर्श है जैसे ओसामाबिन लादेन, दावुद इब्राहीम, अथवा अन्य कोई आतंकबादी इतना ही नहीं भारतीय मुसंलमानो की श्रद्धा पाकिस्तान के प्रति रहती है इसी कारन कोई भी सेकुलर नेता पाकिस्तान के खिलाफ नहीं बोलने की हिम्मत नहीं करता उसे डर है मुसलमान नाराज हो जायेगा, सम्पूर्ण विश्व में इस्लाम आतंक का पर्याय बन चुका है इन्हें समाप्त होना ही है प्रति दिन अमेरिकन देश इस्लामिक देशों पर हमले करते रहते हैं कई देशों में मस्जिद बनाने, बुरका पहनने, दो से अधिक बच्चा पैदा करने, एक से अधिक बिबाह करने पर रोक लगा रखा है सारी दुनिया को प्रत्येक मुसलमान आतंकबादी नज़र आता है, वर्मा के एक बौद्ध संत ने कहा कि हम शांति प्रिय हैं लेकिन पागल कुत्ते के साथ नहीं सो सकते, जापान के प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस देश में मुसलमान रहते हैं वह दूसरी समाज का जीना दूभर कर देते हैं जो इस्लामिक देश हैं वे सभी आतंकबादी हैं जैसे पाकिस्तान, अरब और बंगलादेश, दूसरी तरफ ईसाई राष्ट्रों की भी हालत अच्छी नहीं है उन्होंने अभीतक १५० करोड़ कि हत्या के अपने धर्म का प्रचार किया १४७० से १७७० के बिच ७० लाख महिलाओ को डायन घोषित कर हत्या की, बहुत बड़ी संख्या में लोग चर्च जाना बंद कर दिए है आये दिन पोप अपनी गलतियों हेतु क्षमा प्रार्थी रहते हैं पादरियों द्वारा आये दिन ब्यभिचारों की चर्चा अखबारों में रहती है अभी २०११ जनगणना के अनुसार ब्रिटिश में ३४% लोगो ने अपने को चर्च और बाइबिल में विस्वास नहीं लिखाया है मेरा विस्वास बहुदेव-वाद में है अमेरिका में भी ३५% लोगो ने अपने को बहुदेववादी बताया है उनका विस्वास भी चर्च में नहीं है विश्व के प्रगति शील देशों की हालत इसी प्रकार है इसके उलट इस्कान के द्वारा विश्व के तमाम लोग हिन्दू धर्म की ओर आकर्षित हो रहे है हजारों विदेशी लोग महाकुम्भ में आकर हिन्दू धर्म स्वीकार कर रहे हैं सम्पूर्ण विश्व में हिन्दू धर्म की विजय पताका पुनः फहराने का समय आ गया है आइये हम इसे आगे बढ़ाएं हिन्दू धर्म का पुनुरुत्थान तो होगा ही जैसे जगन्नाथ जी का रथ अपने-आप चलता है हम उसे धक्का देकर श्रेय लेते हैं उसी प्रकार भगवान तो अपने संतों, सन्यासियों के अन्दर अपने-आप को समाहित कर इसका उत्थान करेगे ही आइये हम भी धक्का लगा श्रेय प्राप्त करें।                      

एक टिप्पणी भेजें

4 टिप्पणियाँ

  1. बिलकुल, अपने अंदर के दोषों को समाप्त कर जाग्रत होना चाहिए।

    जवाब देंहटाएं
  2. हिन्दुत्व की यह ताकत यदि यदि राष्ट्रबाद मे परिणित हो गयी, फिर कोई इस्लामिक अथवा ईसाईयत अपने-आप भारत छोड़ने को मजबूर हो जाएगे या सुधर जाएगे--------।

    जवाब देंहटाएं
  3. akal khraab karne hetu bahut jane ghoom rahe hain sasure ................!!प्रिय बन्धुओ और प्यारी बांध्वियो !!
    सादर - सप्रेम नमस्कार !!
    हमारे ब्लॉग " फिफ्थ-पिल्लर - कोरप्शन - किल्लर " ( 5th pillar corruption killer ) को आप इस लिंक पर जाकर रोज़ाना पढ़ें , शेयर करें तथा अपने अनमोल कोमेंट्स हमारे ब्लॉग पर जाकर अवश्य लिखें !! क्योंकि आपके कीमती कोमेंट्स ही हमारे लिए " च्यवनप्राश " का काम करते हैं !! आप चाहें तो हमारी कोई भी पोस्ट को आप किसी भी समाचार पत्र में प्रकाशित कर सकते हैं !! हमारे ब्लॉग के सारे लेख आपको हमारी फेस-बुक , गूगल +, पेज और ग्रुप्स में भी मिल जायेंगे !! जो भी मित्र अपने लेख हमारे ब्लॉग में प्रकाशित करवाना चाहें वो हमें इ मेल करें !! pitamberdutt.sharma@gmail.com. हमारे ब्लॉग का लिंक ये है :- www.pitamberduttsharma.blogspot.com. और हमारी फेस-बुक का लिंक ये है :- www.facebook.com/pitamberdutt.sharma.7.
    हमारा पता ये है :- पीताम्बर दत्त शर्मा ,
    हेल्प-लाईन -बिग-बाज़ार,
    पंचायत समिति भवन के सामने,
    सूरतगढ़ , जिला श्री गंगानगर ,
    मो. न. 09414657511.
    फेक्स :- 01509222768.
    Posted by PD SHARMA, 09414657511 (EX. . VICE PRESIDENT OF B. J. P. CHUNAV VISHLESHAN and SANKHYKI PRKOSHTH (RAJASTHAN )SOCIAL WORKER,Distt. Organiser of PUNJABI WELFARE SOCIETY,Suratgarh (RAJ.)

    जवाब देंहटाएं
  4. बेहद अहम् जानकारी ! आभार !

    जवाब देंहटाएं