युद्ध होने से पहले ही युद्ध जीता
महाभारत का युद्ध होने वाला था सेनाएँ आमने- सामने खड़ी थी सभी महारथी अपना- अपना युद्ध-कला कौशल दिखाने को आतुर थे एका-एक दिखाई दिया जेष्ठ कुंती पुत्र युधिष्ठिर कौरव पक्ष की तरफ चले जा रहे हैं महान धनुर्धर अर्जुन जिन्हें अपने पराक्रम से युद्ध जीतना है ऐसा जिसका विस्वास-! पांडु पक्ष सेनापति धृष्टधुमन जिन्हे अपनी व्यूह रचना मे विस्वास था सभी चकित-! महावीर अर्जुन, कृष्ण की तरफ मुखातिब यह क्या-? देखा कि युधिष्ठिर गुरु द्रोणाचार्य के पास आशीर्वाद और युद्ध की आज्ञा मांगते रहे हैं द्रोणाचार्य ने उन्हे प्रसंद हृदय से आशीर्वाद देते हुए युद्ध का आदेश दिया, वे पितामह की तरफ मुड़े चरण स्पर्श करते हुए युद्ध की आज्ञा मांगी भीष्म पितामह प्रसन्न हो दोनों हाथ उठा आशीर्वाद दिया विजयी भव पुत्र---! तुमने युद्ध क्षेत्र में भी अपनी सहृदयता नहीं छोड़ी तुम धन्य हो पुत्र धन्य हो !